प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित गंगानगर की गली नंबर-12 में देर रात एक मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में घर का बड़ा हिस्सा लपटों में घिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। आग की चपेट में आने से घर में मौजूद अजय आनंद उर्फ रितिक (37), उनकी पत्नी वंदना (33) और बेटी श्रेया (7) गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सभी को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान अजय आनंद उर्फ रितिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी वंदना और बेटी श्रेया का इलाज अस्पताल में जारी है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का सही कारण अभी साफ नहीं हो सका है, हालांकि प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इसे बेहद दर्दनाक हादसा बता रहे हैं।
https://ift.tt/xFs5lAy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply