संभल के चंदौसी में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन की मां का बैग चुराने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बैग में नकदी और सोने-चांदी के जेवर रखे थे। चोरी की यह घटना ड्रोन कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की पहचान हुई। उक्त घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के बहजोई रोड स्थित एक धर्मशाला में हुई। मोहल्ला विकासनगर निवासी सुमन पत्नी अक्लेश की बेटी कोमल की शादी बुधवार को इसी धर्मशाला में थी। रात करीब 11 बजे सुमन दूल्हे का तिलक करने के लिए धर्मशाला के गेट पर गई थीं, तभी किसी ने उनका पर्स चुरा लिया। चोरी हुए पर्स में दुल्हन के सोने-चांदी के जेवर और नकदी रखी हुई थी। पर्स चोरी होने से समारोह में हड़कंप मच गया और काफी तलाश करने के बाद भी पर्स नहीं मिला। घटना के समय धर्मशाला में ड्रोन कैमरा चल रहा था। जब ड्रोन कैमरे की फुटेज खंगाली गई, तो उसमें एक महिला को बैग चुराते हुए साफ देखा गया। फुटेज के आधार पर महिला की पहचान सुमन के मोहल्ले के पास स्थित मौलागढ़ गांव की नीलम के रूप में हुई। इसके बाद सुमन के परिजन नीलम के घर पहुंचे और चोरी के बारे में पूछा, लेकिन नीलम ने पहले तो बात मानने से इनकार कर दिया। सुमन के छोटे बहनोई सुमित ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नीलम को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। सुमन ने बताया कि जब वे परिजनों के साथ नीलम के घर गए, तो नीलम घर के बाहर खड़ी थी और उसके हाथों में उनका पर्स था। पुलिस की पूछताछ के दौरान नीलम ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी महिला से दो सोने के कंगन, चांदी के बिछुए का सेट और 9050 रुपये नकद बरामद किए। बुधवार को सुमन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला नीलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/vlF3d7L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply