दुर्ग जिले में 3 दिसंबर की रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना संभाग आयुक्त कार्यालय के ठीक सामने रात करीब साढ़े 11 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर लौट रहे युवक को कुचल दिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला मोहननगर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान मनीष सिंह ( 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के धुबिया गांव का रहने वाला था। मनीष मालवीय चौक के पास गर्म कपड़ों की दुकान में काम करता था। 3 दिसंबर की रात दुकान बंद करने के बाद मनीष सड़क पार कर सामने स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने नहीं रोकी गाड़ी – प्रत्यक्षदर्शी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा ट्रक तेज गति से गुजर रहा था। चालक ने सड़क पार कर रहे मनीष को देखकर न तो ब्रेक लगाया और न ही गति धीमी की, जिससे वह सीधे ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मनीष के साथी मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर मोहननगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक और वाहन की तलाश कर रही है। युवक शादीशुदा था, 2 बच्चे भी है मनीष सिंह शादीशुदा था और उसका परिवार उत्तर प्रदेश के गांव में रहता है। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बेटे हैं। बड़ा बेटा ढाई साल का है, जबकि छोटा बेटा केवल तीन महीने का है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार सदमे में है और गांव में मातम पसरा हुआ है। रोजी-रोटी के लिए घर से दूर आया मनीष इस तरह असमय मौत के मुंह में चला जाएगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस और साथियों की मदद से शव को उत्तर प्रदेश स्थित उसके गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर, पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है।
https://ift.tt/A1jwfOz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply