बदायूं के सर्राफा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक युवक ग्राहक बनकर आया। दुकानदार से सोने की चेन खरीदने की बात कही। दुकान ने चेन निकालकर उसके सामने रखी। युवक चेन देखने का बहाना करता रहा। जैसे ही दुकानदार की नजर हटी, युवक बॉक्स से तीन सोने की चेन लेकर फरार हो गया। दुकानदार चिल्लाते हुए उसके पीछे भागा, लेकिन वह युवक को पकड़ नहीं सका। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया। आरोपी की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला… हलवाई चौक स्थित जुगल किशोर प्रहलादी लाल नाम से सर्राफा दुकान है। यहां दोपहर करीब 11:30 बजे एक युवक काली जींस और काली जैकेट पहने दुकान पर पहुंचा। दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा। उसने लगभग एक से डेढ़ तोले वजन की चेन मांगी। इसके बाद दुकानदार ने उसे कई डिजाइन की चेन दिखाना शुरू कर दिया। वह चेन देखने का बहाना करता रहा। दुकानदार सभी ग्राहकों को जेवर दिखाने में व्यस्त हो गया इसी बीच दुकान पर अन्य ग्राहक भी आ गए। इनमें एक महिला भी शामिल थी। दुकानदार सभी ग्राहकों को जेवर दिखाने में व्यस्त हो गया। इसी मौके का फायदा उठाकर युवक सोने की तीन चेन लेकर दुकान से फरार हो गया। एक महिला ग्राहक ने शोर मचाया। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह बाजार की भीड़ में गायब हो गया। चोरी हुई चेन की कीमत लगभग चार लाख सीसीटीवी फुटेज में दुकानदार घटना के बाद परेशान दिख रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गई। पीड़ित कारोबारी के अनुसार, चोरी हुई चेन की कीमत लगभग चार से साढ़े चार लाख रुपए है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। ————————— ये खबर भी पढ़िए… इटावा में मृदुल तिवारी 12 मिनट में गुस्साकर वापस लौटे:बिग बॉस फेम के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू; बैरिकेडिंग, स्टेज और कुर्सियां तोड़ीं बिग बॉस फेम यूट्यूबर मृदुल तिवारी शो से निकले के बाद पहली बार अपने पैतृक शहर इटावा पहुंचे। उन्हें देखने को हजारों फैंस की भीड़ जुटी। जगह-जगह फूल माला से स्वागत हुआ। इस दौरान फैंस बेकाबू हो गए। सेल्फी लेने की होड़ में फैंस ने स्टेज के पास ही कुर्सियां तोड़ डालीं। बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे। भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। आखिरकार महज 12 मिनट रुकने के बाद मृदुल तिवारी गुस्से में आकर कार्यक्रम पूरा किए बिना ही लौट गए। पुलिस का कहना है कि रोड शो में कारों और बाइकों से स्टंटबाजी की गई। अनुमानित भीड़ की भी जानकारी नहीं दी गई थी। पूरी खबर पढ़िए… 0
https://ift.tt/ly6gSVQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply