शाहजहांपुर में दिल्ली से आकर प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में शादी कर ली। यह बात युवक के परिवार वालों को पता चली तो वह प्रेमी-प्रेमिका के किराए के मकान के बाहर पहुंच गए। हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को थाने ले गई। युवक ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बालिग हैं। मंदिर में शादी कर चुके हैं। उसने कहा कि उसका परिवार इस रिश्ते का विरोध कर रहा है, जबकि वह युवती के साथ ही रहना चाहता है। युवक मूल रूप से रोजा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी का निवासी है। दिल्ली में अपने मामा के घर रहता था। युवक ने बताया कि दिल्ली में रहते हुए उसका एटा की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया, जो करीब दो साल तक चला। जब युवक ने अपने परिवार से शादी की बात की, तो उन्होंने आपत्ति जताई और शादी के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद युवक युवती को लेकर चोरी-छिपे शाहजहांपुर आ गया। शाहजहांपुर पहुंचने के बाद उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वे चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में एक किराये के मकान में रहने लगे। इसी बीच, युवक और युवती के परिवारों को उनके ठिकाने का पता चला। वे युवक के किराये के मकान के बाहर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। आधे घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक का परिवार बेटे के युवती के साथ रहने का लगातार विरोध कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को थाने ले गई। युवक ने बताया युवती के परिवार को शादी से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए अपने परिवार से पैसे मांगे थे, लेकिन पैसे न मिलने पर उन्होंने मंदिर में शादी कर ली। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया- युवक और युवती दोनों बालिग हैं। उन्होंने बताया कि युवती के परिवार को कोई ऐतराज नहीं है और युवक अपनी पत्नी को लेकर अपने परिवार के साथ चला गया है।
https://ift.tt/0vQpDdi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply