हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद गुस्साए परिजन ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला शांत कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के छपकौली निवासी नौशाद निर्माणाधीन पुलिस लाइन में मजदूरी करता था और काम पर जा रहा था। शुक्रवार की सुबह हाईवे पर युवक सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही नौशाद के गांव में शोक छा गया। परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और जिम्मेदार वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/axHs5kS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply