औरैया में गुरुवार तड़के NIA की टीम पहुंची। पेट्रोल पंप संचालक और नैना इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक कमल वर्मा के घर, पंप और सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। करीब 15 से अधिक टीमें अलग–अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड्स और पैसों के लेन–देन से जुड़े कागजात खंगाल रही है। कार्रवाई में NIA के साथ बम स्क्वायड और औरैया पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। सभी स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। छापेमारी संवेदनशील इनपुट पर आधारित है, जिसे दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच से जुड़ा माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी भी केस का खुलासा नहीं किया गया है। कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी NIA की टीमें कमल वर्मा के आवास, पेट्रोल पंप, नैना इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम, भाईयों के आवास और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी। सभी जगहों पर कर्मचारियों और संबंधित लोगों से कड़ाई से पूछताछ भी की गई। अवैध कारतूस बरामदगी से जुड़े तार सूत्रों के मुताबिक, कमल वर्मा के एक कर्मचारी को बीते दिन हजारों अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद ही वर्मा परिवार के ठिकानों पर NIA की कार्रवाई और तेज हुई। यह भी सामने आ रहा है कि वर्मा परिवार का नाम पहले भी अवैध असलहा रखने के मामलों में चर्चाओं में रह चुका है। सुबह होते ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म सुबह 7 बजे जैसे ही बड़ी कार्रवाई की खबर फैली, पूरे शहर में अफवाहों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। फिलहाल NIA टीमें सभी स्थानों पर जांच जारी रखे हुए हैं और किसी अधिकारी ने कार्रवाई से जुड़े सवालों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। आधिकारिक बयान का इंतजार चूंकि मामला बेहद संवेदनशील बताया जा रहा है, इसलिए प्रशासनिक और NIA अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं।जांच पूरी होने के बाद एजेंसी द्वारा आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।तब तक औरैया में यह छापेमारी लोगों की चर्चाओं का मुख्य केंद्र बनी हुई है।
https://ift.tt/wbex2dq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply