अखिल भारत हिन्दू महासभा ने फतेहपुर में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन ने 5 सूत्रीय मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी मौजूद रहे, साथ ही काशी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी भी उपस्थित थे। प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में दिल्ली के लाल किले के पास हुई आतंकी घटना के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पूरी कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। संगठन ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले जिहादियों की पहचान कर उन पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त, अल्फलाह मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने की भी मांग की गई, जहां आतंकवादियों को विस्फोटक सामग्री मिलने के सबूत मिले थे। हिन्दू महासभा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जारी रखने और आतंकी घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान लेने पर पाकिस्तान पर आक्रमण करने की मांग की। एक अन्य मांग में, मध्य प्रदेश के भोपाल में कृषि विभाग के उप सचिव आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को निलंबित करने की बात कही गई, जिन्होंने समाज में महिलाओं की मर्यादा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। ज्ञापन सौंपने वालों में स्वामी राम आसरे, राजेंद्र मौर्य, दीपक यादव, राज शर्मा, राहुल गुप्ता, अशोक कुमार मौर्य, राम सिंह मौर्य सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/RKLZDU4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply