दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का एलिवेटेड हिस्सा ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। इसके खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही तेज हो गई है। यह ट्रायल सफल रहा है और जल्द ही इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद , खेकड़ा और दिल्ली दोनों ओर से बैरिकेडिंग हटाकर एलिवेटेड मार्ग को वाहनों के लिए खोला गया। इसके तुरंत बाद ही वाहनों ने तेज गति से चलना शुरू कर दिया। यह मार्ग लोगों की लगातार मांग के बाद खोला गया है। एलिवेटेड मार्ग के बंद होने से वाहन चालकों को रोजाना जाम और देरी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसे ट्रायल के लिए खोलने का निर्णय लिया। इस मार्ग के खुलने से खेकड़ा और बागपत क्षेत्र के यात्रियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। अब खेकड़ा से अक्षरधाम तक का सफर मात्र 20 से 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जिससे दिल्ली आने-जाने वालों की यात्रा बेहद आसान और तेज हो जाएगी। एलिवेटेड सेक्शन से केवल बागपत ही नहीं, बल्कि शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को भी सीधा फायदा मिलेगा। यह मार्ग इन जिलों के लिए दिल्ली-एनसीआर तक एक तेज, सुगम और वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। एलिवेटेड रोड खुलने के बाद वाहन चालकों ने केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और NHAI के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। चालकों ने कहा कि अब उन्हें रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।
https://ift.tt/PqweAJu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply