आगरा में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर उसका शव यमुना में बहा देने का गंभीर मामला सामने आया है। वादी की शिकायत और अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने आरोपी पति और ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष ताजगंज को दिए हैं। वादी गीतम सिंह ने बताया कि उनकी बेटी नगीना की शादी ताजगंज निवासी सुनील से हुई थी। आरोप है कि पति और ससुराल वाले लगातार 2 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे। 7 सितंबर की रात नगीना ने पिता को फोन पर मारपीट की जानकारी दी थी। परिवार ससुराल पहुंचा तो वह घर पर नहीं मिली। पूछने पर कहा गया कि उसे अस्पताल ले गए हैं, लेकिन पति ने बाद में फोन पर बताया कि सर्पदंश से मृत्यु हो गई और शव को यमुना में बहा दिया गया। संदिग्ध हालात में मौत और बिना सूचना शव नदी में बहाने पर परिवार ने पुलिस से शिकायत की। कार्रवाई न होने पर अदालत में अर्जी दी गई, जिस पर सीजेएम ने तुरंत केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
https://ift.tt/q3wKmT6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply