DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से की थी फायरिंग:प्रयागराज में भांग की दुकान पर हुई वारदात का एक आरोपी गिरफ्तार, मर्डर का भी केस

प्रयागराज के तेलियरगंज में सरकारी भांग की दुकान पर हुई फायरिंग की वारदात का शिवकुटी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शनि सिंह उर्फ खुशलेश सिंह (28) को महावीरपुरी घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल, एक कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। आरोपी ने कबूला है कि दुकान पर बैठे युवक से झगड़े के बाद दहशत फैलाने के लिए उसने अपने साथी संग मिलकर वारदात अंजाम दी थी। नैनी के महेवा का रहने वाला आरोपी नैनी के महेवा का रहने वाला है। उस पर 2015 में मर्डर का एक केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में उसने बताया कि वह घटना वाले दिन यानी 15 नवंबर को अपने दारागंज निवासी एक साथी के संग तेलियरगंज में भांग की दुकान पर गया था। इसी दौरान उसका दुकान पर बैठे युवक से विवाद हो गया। इसके बाद वह चला गया लेकिन कुछ देर बाद लौटकर फिर आया और इस बार दुकान पर लगातार चार राउंड फायर किए। इसके बाद पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। रीवर फ्रंट रोड से भागे थे हमलावर, CCTV में हुए थे कैद फायरिंग के बाद बाइक से फरार हुए दोनों हमलावरों की गतिविधियां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थीं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित किया और उनमें से एक आरोपी शनि को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथी की तलाश में दबिशें जारी हैं सुबह 8:30 बजे ताबड़तोड़ चली थीं चार गोलियां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइकसवार युवकों ने अचानक दुकान के सामने पहुंचकर चार राउंड फायर किए। मौके से तीन खोखे बरामद हुए हैं और एक गोली दुकान के शटर को चीरते हुए अंदर चली गई। वारदात के बाद बाजार में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। कहां से आई पिस्टल, सप्लायर की तलाश क्यों नहीं इस मामले में एक बड़ा सवाल यह है कि आरोपी के पास पिस्टल कहां से आई। फिलहाल पुलिस इस बारे में उससे कुछ उगलवा नहीं पाई है। जानकारों का कहना है कि इस बारे में गहनता से जांच पड़ताल कराई जाए तो इललीगल आर्म्स डीलिंग के एक बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।


https://ift.tt/Zly2d8k

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *