जौनपुर में अखिल भारतीय दवा प्रतिनिधियों के संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर जिले के सभी दवा प्रतिनिधियों ने अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया। यह विरोध प्रदर्शन चार श्रम संहिताओं के खिलाफ किया गया। प्रतिनिधियों ने इन संहिताओं को तुरंत निरस्त करने और सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज एक्ट 1976 को उसके मूल रूप में जारी रखने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के तहत दवा प्रतिनिधियों ने कृषि भवन से कचहरी तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद, कलेक्ट्रेट परिसर के धरनास्थल पर इकट्ठा होकर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। प्रतिनिधि जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह को सौंपा। राज्य सहसचिव राजेश रावत ने बताया कि ये श्रम संहिताएं श्रमिकों की स्थिति को बदतर बना देंगी। इकाई सचिव अजय चौरसिया ने आशंका व्यक्त की कि इन कानूनों के लागू होने के बाद श्रमिकों की हालत बंधुआ मजदूर जैसी हो जाएगी और सभी ठेका प्रथा पर आ जाएंगे। इकाई अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि वे इन कानूनों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक मार्च करने को तैयार हैं। इस अवसर पर अच्युत दुबे, अनिल मिश्रा, अजय सिंह, अमित रंजन श्रीवास्तव, रवि सिंह, विशाल साहू, मुकेश मौर्य, अजीत मौर्य, अनूप श्रीवास्तव, अमित सिंह, सुनील चौधरी, अरुण सिंह, बलवंत सिंह, अभिषेक सिंह, अखिलेश यादव, कमलेश यादव, अंकित मौर्य और आरजू चौबे सहित कई दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://ift.tt/OEoeU26
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply