मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में तंदूरी रोटी बनाते समय थूकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को तंदूरी रोटी बनाते समय उस पर थूकते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था। यह घटना सूरजपुर गांव में पूर्व प्रधान अवधेश मौर्या के यहां एक बहुभोज कार्यक्रम के दौरान हुई थी। रोटी बनाने के लिए अहमद पुत्र मोहम्मद कादिर को बुलाया गया था, जो भैरवपुर, मधुबन थाना क्षेत्र का निवासी है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष, अवधेश मौर्या, इस संबंध में तहरीर दे रहे हैं। पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है और अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
https://ift.tt/tzdch8X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply