एटा के रिजोर थाना क्षेत्र के वृंदावन मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनकी बाद में वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, अकबरपुर गीतमपुर थाना फरिहा निवासी मोहित अपनी पत्नी आरती (23) के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। शिकोहाबाद रोड पर वृंदावन कॉलोनी के पास यह हादसा हुआ। जब स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरती लहूलुहान हो गईं। मोहित ने बताया कि वे सोरों जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने अपनी घायल पत्नी को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिजोर थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/mvi0SbH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply