सुल्तानपुर में एक ढाबा संचालक और उसके साथियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ और विरोध करने पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना में एक महिला बेहोश हो गई। यह वारदात कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। पीड़ित परिवार के एक सदस्य के अनुसार, घटना 7 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। महिलाएं बैटरी रिक्शा से सुल्तानपुर शहर से अपने घर लौट रही थीं। कुड़वार के पास रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण रिक्शा रुका हुआ था। इसी दौरान पास खड़ी एक स्कॉर्पियो (UP44AK 4406) और एक अन्य वाहन में सवार लोगों ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कीं। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान परिवार की एक बहू को पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गईं। जब पीछे से आ रहे उनके पति ने हस्तक्षेप किया, तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा और बैटरी रिक्शा से नीचे गिरा दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोपियों की पहचान इमरान, जीशान, रिजवान (सभी पुत्र इस्माइल) और फहीम (पुत्र सहीम), निवासी ग्राम मुडुई के रूप में की गई है। मारपीट के बाद जब ग्रामीण मौके पर जुटने लगे, तो आरोपी अपनी गाड़ियों से फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल SSI राम कुशवाहा को दी गई। उन्होंने मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक का विवादों से पुराना नाता रहा है और वह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है।
https://ift.tt/0CjmleG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply