मिर्जापुर में आचार्य रामचंद्र शुक्ल स्मारक शिक्षण संस्थान द्वारा एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डॉ. संगीता पाल की नई पुस्तक ‘बचपन की पचपन कविताएं’ का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में कवि गोष्ठी और सम्मान समारोह भी शामिल था, जहाँ डॉ. संगीता पाल को देव साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया। पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि सोहनलाल श्रीमाली और साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर सोहनलाल श्रीमाली ने कहा कि साहित्य समाज और संस्कृति का संरक्षक है, और यह उन्हें संरक्षित करने का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने डॉ. संगीता पाल की कविताओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को संस्कार, संवेदना और संस्कृति से जोड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने पुस्तक को बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कृति बाल साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगी। कवि डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के लिए लेखन को एक कठिन कार्य बताया, जिसमें उनके स्तर, कल्पना और भाषा संवेदना को समझना पड़ता है। उन्होंने डॉ. पाल की कविताओं को सरल, सुगम और प्रभावी बताया। मंच पर डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव (गाजियाबाद), कवि रविपाल खामोश (इटवा), कवयित्री सुशीला पाल (बलिया), राकेश चंद्र शुक्ल, लालव्रत सिंह सुगम, रविन्द्र पाण्डेय ‘सरल’, मुहिब मिर्जापुरी सहित कई विशिष्ट साहित्यकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद अमित और अनिल कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। पुस्तक विमोचन के बाद आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। डॉ. संगीता पाल ने भी अपनी पुस्तक से चुनिंदा कविताओं का पाठ किया। इसी कार्यक्रम में उन्हें ‘देव साहित्य श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सोहनलाल श्रीमाली को मिर्जापुर में स्थापित होने वाले विश्वविद्यालय में आचार्य रामचंद्र शुक्ल का नाम जोड़ने और वाल्मीकि जयंती के साथ आचार्य शुक्ल की जयंती मनाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक राकेश चंद्र शुक्ल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. चंद्र प्रकाश, राजन, रुचि, दिव्या, ज्योति, कमला पाल, रामअवध पाल, ज्ञानेश्वर, इरफान कुरैशी, सुभाष वर्मा, आशीष चंद्र शुक्ल, रमेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/rWDxHSf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply