हरदोई, अतरौली थाना क्षेत्र में डीजे संचालक के पिता की हत्या के मुख्य आरोपी आकाश गौतम को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह घटना 27 नवंबर की रात ग्राम शाहपुर में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी, जब डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के जीजा ने डीजे संचालक के पिता को गोली मार दी थी। पुलिस के अनुसार, शाहपुर मजरा पीपर निवासी टीकाराम की बेटी की शादी में लखनऊ के बेहटा गांव से बरात आई थी। डीजे संचालक अमित ने रात 12 बजे डीजे बंद किया, जिस पर दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके बड़े भाई अखिलेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर अमित ने अपने पिता पुत्तीलाल और भाई को बुलाया। इसी दौरान आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और आकाश गौतम ने तमंचे से पुत्तीलाल को गोली मार दी। पुत्तीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में थाना अतरौली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 29 नवंबर को आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी आकाश गौतम फरार चल रहा था। आकाश गौतम को भटपुर स्थित गोमती नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी, जो लगातार दबिशें दे रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह और कांस्टेबल शिवम कुमार शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी आकाश गौतम के खिलाफ धारा 103(1)/115 (2)/352/351(2)/3(5) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/fAVCMxY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply