डीएलएड प्रशिक्षण- 2025 की 2.39 लाख रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज (24 नवंबर) से शुरू होने जा रही है। डीएलएड प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर को दोपहर से शुरू होगा। डीएलएड प्रशिक्षण में दाखिला लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर तय की गई है जबकि पूर्ण रूप से भरे हुए आनलाइन आवेदन का अभ्यर्थी प्रिंटआउट 18 दिसंबर तक ले सकते हैं। संशोधन के लिए नहीं मिलेगा कोई मौका अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित की गई जानकारी में संशोधन का कोई मौका नहीं मिलेगा इसलिए अभ्यर्थियों से यह अपील की गई है कि ऑनलाइन आवेदन भरते समय सभी जानकारी को पूरी तरह से चेक करके मूल अभिलेखों के अनुसार देखते हुए दर्ज करें। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि ऑनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध शासनादेश और दिशा निर्देशों का भी अवलोकन अवश्य कर लें। इस मामले में यूपी के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त सभी अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। ऐसे व्यक्तियों को किसी भी तरह का आरक्षण देय नहीं होगा। वेबसाइट पर पढ़ लें निर्देश : सचिव डीएलएड प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार से संबद्धता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थाओं में भी डीएलएड प्रशिक्षण शासनादेश के तहत ही कराया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक अर्हता,आयु, आवेदन शुल्क, चयन का मानक और अन्य शर्तों सहित सभी दिशा निर्देश वेबसाइट https://updeled.gov.in पर दिए गए हैं।
https://ift.tt/LZva1P2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply