DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीएम ने SIR कार्यों का किया निरीक्षण:धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी, जनता से फॉर्म जमा करने की अपील

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने शनिवार को कसया और फाजिलनगर विकासखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने फॉर्म जमा होने और ऑनलाइन प्रविष्टियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय दमवतीया (पडरौना) के निरीक्षण में 920 मतदाताओं के सापेक्ष केवल 25 फॉर्म जमा पाए गए। अत्यंत धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त की और बीएलओ को तुरंत गति बढ़ाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग में 1280 मतदाताओं के मुकाबले 700 फॉर्म जमा और 250 ऑनलाइन प्रविष्टियां पाई गईं। डीएम ने इसे संतोषजनक बताया, लेकिन शेष परिवारों तक शीघ्र पहुंच बनाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। कसया क्षेत्र के एक अन्य बूथ पर 1285 मतदाताओं में से 350 फॉर्म जमा और 350 ऑनलाइन प्रविष्टियां थीं। इस पर जिलाधिकारी ने फॉर्म जमा और ऑनलाइन प्रविष्टियों की संख्या में संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बहोरापुर में 829 मतदाताओं के सापेक्ष 135 फॉर्म जमा और 80 ऑनलाइन प्रविष्टियां मिलीं। डीएम ने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान तेज करने का आदेश दिया। फाजिलनगर के प्राथमिक विद्यालय धुनवालिया में 1370 मतदाताओं के सापेक्ष 135 फॉर्म जमा और 105 ऑनलाइन प्रविष्टियां पाई गईं। अपेक्षित गति न मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी तंवर ने सभी बीएलओ को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि 25 नवंबर तक प्रत्येक पात्र मतदाता का SIR फॉर्म पूर्ण कर जमा करें और ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”जहाँ प्रगति धीमी है, वहाँ विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पर्यवेक्षक अधिकारियों को प्रतिदिन समीक्षा और निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया।


https://ift.tt/B7IOMU6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *