औरैया में शुक्रवार को पुरानी कलेक्टरेट स्थित बीआरसी कार्यालय में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने की। इस दौरान उन्होंने विकासखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ से एसआईआर गणना से संबंधित पत्रों और प्रगति रिपोर्टों की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर गणना, चुनावी व्यवस्थाओं और मतदाता सूची के परिष्करण में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बीएलओ अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि आगामी सभी प्रक्रियाएं बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। डॉ. त्रिपाठी ने इस बात पर भी जोर दिया कि कई बार समय पर सूचनाएं उपलब्ध न होने या त्रुटिपूर्ण आंकड़ों के कारण कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र में जाकर तथ्यपरक जानकारियां एकत्र करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान, बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं और चुनौतियां जिलाधिकारी के सामने रखीं। जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि बीएलओ जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर कार्य करेंगे, तो प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। अंत में, जिलाधिकारी ने बीएलओ से अपने दायित्वों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके कार्य की गुणवत्ता सीधे तौर पर जिले की प्रशासनिक विश्वसनीयता और चुनावी व्यवस्था की पारदर्शिता को प्रभावित करती है।
https://ift.tt/TgxpZ9L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply