मिर्जापुर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में जनपद में खेल गतिविधियों को मजबूत करने, नई प्रतिभाओं को अवसर देने और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सांसद खेल स्पर्धा के तहत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, फुटबॉल और जूडो जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्पर्धाओं की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर सांसद से समय लेकर इनका आयोजन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खेल प्रतियोगिताओं को व्यापक बनाने के लिए जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के उद्यमियों, विशेषकर कालीन व्यवसायियों, कॉलेजों, बैंकों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को स्पॉन्सरशिप के माध्यम से जोड़ा जाए। उनका मानना था कि इससे आयोजनों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अनुभव, उपलब्धियों और विभिन्न खेलों से संबंधित लेख व फीचर संकलित करने के निर्देश दिए। इन जानकारियों के आधार पर जनपद की खेल गतिविधियों पर केंद्रित एक वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करने पर भी जोर दिया गया, ताकि उभरती खेल प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके। इसके अतिरिक्त, बैठक में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराने, मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बड़े पैमाने पर खेल गतिविधियां आयोजित करने और खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति को आर्थिक रूप से मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षक निधि पटेल, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार और सचिव जिला ओलंपिक संघ सत्यप्रकाश त्रिपाठी सहित कई अधिकारी व खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/RqE8JC6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply