DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीएम दिव्या मित्तल ने SIR का किया निरीक्षण:कहा- बूथ निरीक्षण में तेजी लाएं बीएलओ, अच्छा काम करने पर मिलेगा सम्मान

SIR अभियान के तहत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर और फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों से पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अभियान को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की प्रक्रिया है, जिसे समयबद्धता, शुद्धता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। डीएम मित्तल ने फील्ड टीमों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, ताकि किसी भी कर्मचारी को कार्य निष्पादन में कठिनाई न हो। उन्होंने फील्ड कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आपकी मेहनत ही लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। जिस निष्ठा से आप घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है।” उन्होंने ठंड के मौसम में भी फील्ड टीमों के समर्पण की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा, “यह एक कठिन कार्य है, लेकिन आप सभी इसे सकारात्मक सोच और लगन के साथ पूरा कर रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें और टीम भावना के साथ कार्य करें।” जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने घोषणा की कि जो भी बीएलओ और सुपरवाइजर अपने क्षेत्र में समयबद्ध और उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इसके लिए फील्ड कर्मियों को प्रत्येक घर तक पहुंच बनानी होगी।


https://ift.tt/cUdDXf9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *