बरेली में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। DM ने स्पष्ट कहा कि टीकाकरण में लापरवाही या वेब परिवारों के दस्तावेजों में गड़बड़ी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वेब परिवारों की सूची भेजी, राशन बंद करने की तैयारी
बैठक में वेब परिवारों का मुद्दा प्रमुख रहा। DM ने निर्देश दिया कि इन परिवारों की सूची जिला पूर्ति अधिकारी को भेजकर कोटेदार से मिलने वाला राशन रोका जाए। विभाग ने बताया कि सूची भेज दी गई है। टीकाकरण न कराने वाले लोगों की रिपोर्ट भी उप जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। 10 हजार लेकर टीकाकरण कराने का मामला, DM सख्त
तहसील बहेड़ी के शेरगढ़ क्षेत्र से मामला सामने आया कि एक ग्रामीण टीकाकरण कराने के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है। DM ने कहा कि एक आदमी की वजह से समाज को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और इस पर कड़ी कार्रवाई होगी। संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी, आशा भुगतान की भी समीक्षा
जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ने की जानकारी दी गई। DM ने इस संख्या को और बढ़ाने के निर्देश दिए।
आशा भुगतान पर भी विस्तृत चर्चा हुई। विभाग ने बताया कि सितंबर तक का भुगतान कर दिया गया है और अक्टूबर का भुगतान 15–20 दिन में जारी हो जाएगा। लापरवाह आशाओं की सेवा समाप्त
बैठक में बताया गया कि शहर और देहात की कई आशाओं की सेवाएं खराब कार्यप्रणाली के कारण समाप्त करने का प्रस्ताव समिति में रखा गया। जिनमें वर्षा सक्सेना, रानी, प्रभापाल, साधना शर्मा, चांदनी रस्तोगी, कल्पना, आशा देवी और डॉली शामिल हैं।
CHC बिथरी चैनपुर की तीन आशाओं मोना, निरंजना और रजनी की सेवा समाप्ति की संस्तुति पर भी DM ने सहमति दे दी। सपोर्ट स्टाफ पर गंभीर आरोप साबित, सेवा समाप्त
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत गंगापुरम PHC में तैनात सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश पर आशा भुगतान वाउचर को रद्दी में फेंकने का आरोप लगा था। जांच में आरोप सही पाए गए और DM ने उसकी सेवा समाप्त करने की सहमति दे दी। DM ने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है, वह पूरी निष्ठा से निभाए। लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/37vCltj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply