भोगांव के उपनगर आलीपुर खेड़ा में डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। सरकारी केंद्रों पर खाद उपलब्ध न होने और निजी दुकानदारों द्वारा अधिक दाम वसूलने के आरोपों के बीच किसानों ने एडीओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि मिलिकिया रोड स्थित जनवेद खाद भंडार ने डीएपी और यूरिया का बड़ा स्टॉक गोदाम में छिपा रखा है। उनकी शिकायत के अनुसार, दुकान पर केवल कुछ कट्टे ही रखे जाते हैं, जबकि गोदाम में एक हजार से अधिक बोरियां मौजूद हैं। इस संबंध में किसानों ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी से शिकायत की थी। किसानों की शिकायत के बाद विषय वस्तु अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और प्रभारी सहायक अधिकारी ने जनवेद खाद भंडार की जांच की। जांच में दुकान की मशीन में कोई स्टॉक दर्ज नहीं मिला, लेकिन गोदाम में भारी मात्रा में खाद पाई गई। इसके बावजूद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई और न ही तत्काल कोई कार्रवाई हुई, जिससे किसानों का गुस्सा और बढ़ गया। विषय वस्तु अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया था, जिसके कारण किसानों को खाद नहीं दी जा सकी। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। तत्काल कार्रवाई न होने से नाराज किसानों ने घंटों हंगामा किया और अधिकारियों को मौके पर ही रोक लिया। सूचना मिलने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ही किसानों ने अधिकारियों को जाने दिया। इस प्रदर्शन में अमन प्रताप सिंह, अहिवरन सिंह, अवधेश लोधी, राजकुमार, जयचंद, राजवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, भोला लोधी, देवी दयाल, सुखवीर सिंह, नितिन, प्रदीप, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, सियाराम, अनोखे लाल, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
https://ift.tt/yq7opjg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply