औरैया में डिलीवरी के दौरान एक निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात निवासी ज्योति (25) की शादी घाटमपुर के अरविंद कुमार से हुई थी। गर्भवती ज्योति दिबियापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर स्थित अपने मायके में रह रही थी। गुरुवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे औरैया के 50 शैय्या अस्पताल ले गए थे। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप पति अरविंद कुमार का आरोप है कि 50 शैय्या अस्पताल में एक आशा कर्मी ने उन्हें तिलक नगर स्थित मां हॉस्पिटल में भर्ती कराने को कहा। इसके बाद वे ज्योति को मां हॉस्पिटल ले गए, जहां ऑपरेशन की बात कही गई। परिजनों ने रुपयों का इंतजाम किया। रात में ऑपरेशन के दौरान बच्चा पैदा हुआ, लेकिन ज्योति की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अरविंद ने अस्पताल संचालक और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने कुछ कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और स्वास्थ्य विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/VIF264B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply