उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी का दौरा करेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें शमशाबाद ग्राम सभा में चौपाल और स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम प्रमुख हैं। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार, उपमुख्यमंत्री राजकीय हेलीकॉप्टर से सयारा स्थित मां शीतला अतिथि गृह पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, वे 51 शक्तिपीठों में से एक विश्वविख्यात मां शीतला धाम कड़ा मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। मंदिर से निकलने के बाद, केशव प्रसाद मौर्य अपने निज निवास सिराथू जाएंगे और परिवार के सदस्यों से मिलेंगे। इसके उपरांत, वे कौशांबी के शमशाबाद ग्राम सभा में आयोजित चौपाल और स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में भाग लेंगे। उपमुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। कार्यक्रम स्थलों से लेकर मां शीतला धाम मंदिर तक पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, सर्किट हाउस के पास से सड़क मार्ग को भी डायवर्ट किया गया है, ताकि उपमुख्यमंत्री के काफिले में कोई बाहरी वाहन प्रवेश न कर सके।
https://ift.tt/8P0WLQm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply