लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक अनियंत्रित डंपर ने शादी में जा रही बोलेरो और अर्टिगा कार को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। यह घटना पाल अभय कचनार के पास हुई और इसे अवैध खनन से जुड़े तेज रफ्तार डंपरों के संचालन का परिणाम बताया जा रहा है। यह हादसा बुधवार रात लगभग 8:30 बजे हुआ। रामपुर मिश्रा क्षेत्र से मिट्टी लेकर मोहम्मदी आ रहा डंपर (UP30 AT 3039) बहादुरनगर मोड़ पेट्रोल पंप और गन्ना किसान महाविद्यालय के पास अनियंत्रित हो गया। डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो (UP84 N 6441) और सामने से आ रही अर्टिगा को जोरदार टक्कर मारी। बोलेरो में सवार बाराती रुखसाद पुत्र सैफुल्लाह (निवासी मिश्रीपुर), शरीफ और मगनून (निवासी कटिया रजब, शाहजहांपुर) घायल हो गए। इसी दौरान, मोहम्मदी से अपने गांव मोहम्मदपुर दीना जा रहे बाइक सवार रामलखन पुत्र रामखेलावन (42 वर्ष) भी टक्कर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। एक घायल को मोहम्मदी के एक निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। डंपर चालक की पहचान रक्षपाल पुत्र मंगल सिंह (निवासी ग्राम नगरिया, थाना तिलहर, शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन विभाग की कथित मिलीभगत के कारण अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों का संचालन बेखौफ जारी है। इससे क्षेत्र में सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
https://ift.tt/b1Vu8pc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply