पीलीभीत के जहानाबाद में ठेले में आग लगाने का विरोध करने पर एक परिवार पर हमला किया गया। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की और एक महिला से छेड़छाड़ की। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़िता ने कोर्ट का रुख किया, जिसके आदेश पर अब चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला द्वारा कोर्ट में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 22 अक्टूबर को शाम छह बजे हुई थी। पड़ोस में रहने वाले मनोहर लाल पुत्र परमेश्वरी दयाल ने नरेश कुमार पुत्र भूपराम के घर के सामने खड़े ठेले में आग लगा दी थी। जब महिला के जेठ ने इसका विरोध किया, तो मनोहर लाल ने गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। महिला और उनके देवर ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया, तो मनोहर लाल ने अपने साथी सुनील, सुरेंद्र कुमार और दीपक को लाठी-डंडों के साथ बुला लिया। चारों आरोपियों ने मिलकर पीड़ित महिला और उनके परिवार पर हमला कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं। इस दौरान उनके कानों के कुंडल और गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। जब महिला की मां और जेठानी उन्हें बचाने आईं, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस हमले में महिला की मां की हाथ की एक अंगुली टूट गई। पीड़ित परिवार ने घटना के बाद तुरंत पुलिस से संपर्क किया। जहानाबाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण तो कराया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल करती रही। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के कड़े आदेश के बाद जहानाबाद पुलिस ने अब चार नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप विश्नोई ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/jhvOt2B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply