लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने रूल्स तोड़ने पर 150 वाहन चालकों का चालान काटा। हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज, गौतम पल्ली, गोमती नगर, विभूति खंड, 1090 चौराहा, इंदिरा नगर और मुंशी पुलिया समेत कई प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की गई। ट्रैफिक पुलिस ने चौराहों पर वाहन चालकों के हेलमेट, सीट बेल्ट की जांच की। गाड़ी के कागज और मॉडिफाइड साइलैंसर मिलने पर भी कार्रवाई की गई। हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज में सबसे ज्यादा असर हजरतगंज, कैसरबाग और हुसैनगंज में सघन चेकिंग की गई। दोपहर में शुरू हुई कार्रवाई शाम तक जारी रही। कैसरबाग में ओडियन सिनेमा के पास कड़ी जांच हुई। यहां दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें सीज की गईं। इनको कैसरबाग थाने में जमा किया गया। जागरूक किया, चालान भी काटे पुलिस का दावा है कि अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती गई। कई वाहन चालक ऐसे मिले जो हेलमेट नहीं पहने थे। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात कर रहे थे। मौके पर ही चालान किए गए और कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया। ADCP सेंट्रल ने खुद संभाला मोर्चा चेकिंग में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी और थाना कैसरबाग की पूरी फोर्स मौजूद रही। पुलिस लगातार वाहनों को रोककर जांच करती रही। ADCP सेंट्रल जितेंद्र दुबे ने बताया कि तीन घंटे से अधिक समय तक अभियान चला। वाहन के कागज, हेलमेट या अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किए गए। करीब 150 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। अचानक कड़े अभियान से कई लोग बिना हेलमेट और कागजों के पकड़े गए। कुछ वाहनों को सीज भी किया गया।
https://ift.tt/YgW42D8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply