गोरखपुर की ट्रैफिक पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीएसआई हरमेन्द्र सिंह ने सड़क पर गिरे15,000 रुपए की एक थैला पाई। उसे अपने पास रखने के बजाय उन्होंने उस व्यक्ति की तलाश की जिनका थैला था और सकुशल वापस लौटा दिया। एसपी ट्रैफिक ने टीएसआई के ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। साथ ही पैसा वापस पाकर व्यक्ति ने भी खुशी जताई और उनको धन्यवाद कहा। इस तरह एक बार फिर यह बता दिया है कि वे जनता के लिए हमेशा तत्पर हैं। जानिए पूरा मामला… शुक्रवार को असुरन चौराहे के पास रहने वाले राहुल ओझा अपने दोस्त के कहने पर उनके बैंक से 15,000 रुपए निकाल कर ले जा रहे थे। जिसमें 10, 20, 50 और 100 की गड्डी थी। इन पैसों को उन्होंने एक थैले में रखा था। पता नहीं कब उनके हाथ से यह थैला रास्ते में गिर गया। जब पता चला तो राहुल घबरा गए और इधर- उधर पैसे को ढूंढने लगे। कुछ समय बाद उन्होंने पैसा वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी। उधर असुरन चौराहे के पास से ही टीएसआई हरमेन्द्र सिंह गुजर रहे थे। उन्होंने उस थैले को देखा। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने एसपी ट्रैफिक को इसकी जानकारी दी। उसके बाद कंट्रोल रूम की मदद से राहुल की तलाश की गई। एसपी ट्रैफिक ने टीएसआई हरमेन्द्र सिंह और राहुल ओझा को ऑफिस बुलाया फिर राहुल को पैसे वापस किए। जिसके बाद राहुल ने चैन की सांस ली और खुशी व्यक्त करते हुए यातायात पुलिस का धन्यवाद किया गया । इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उम्मीद नहीं था कि मिलेगा पैसा
राहुल ने कहा- ट्रैफिक पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। मुझे नहीं लगा था रास्ते में गिरा हुआ पैसा वापस भी मिल सकता है। लेकिन सर की ईमानदारी की वजह से मुझे ये पैसे वापस मिल गए। वाकई पुलिस जनता के लिए हमेशा खड़ी है। आज मुझे यकीन हो गया है।
https://ift.tt/XpLxONq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply