हापुड़ में सोमवार को अचानक वाहनों का दबाव बढ़ने से शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। सुबह से ही दफ्तरों, स्कूलों और बाजारों की ओर जाने वाले लोगों के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई, जिससे कई स्थानों पर जाम लग गया। नगर के तहसील चौराहे से अतरपुरा तक का क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहा। यहां दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात कर्मियों को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पक्के बाग से स्वर्ग आश्रम रोड तक भी वाहनों का निरंतर दबाव बना रहा, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। सड़क संकरी होने के कारण वाहनों को निकलने में अधिक समय लगा, जिसके परिणामस्वरूप बार-बार जाम की स्थिति बनी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह के समय दुकानों के सामने खड़े वाहन और अव्यवस्थित पार्किंग भी जाम का एक प्रमुख कारण रही। दिल्ली रोड पर थमी गाड़ियों की रफ्तार फ्री गंज रोड, दिल्ली रोड और गढ़ रोड पर भी दिनभर भारी और निजी वाहनों की आवाजाही जारी रही। दिल्ली रोड पर बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ट्रकों और बसों की अधिक संख्या ने स्थिति को और जटिल बना दिया। वहीं, फ्री गंज रोड पर बाजार खुलने के बाद वाहन रुक-रुककर चलते रहे, जिससे राहगीरों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर छविराम ने बताया कि कई स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।
https://ift.tt/m2Wpf5M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply