बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सात वर्षीय बच्ची अंशिका सोनी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बहराइच-गोंडा मार्ग पर स्थित चंदा मऊ ग्राम के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों में नानपारा कोतवाली निवासी 30 वर्षीय पंकज और 25 वर्षीय रूपांग सोनी शामिल हैं। अयोध्या जिले के गुलाबवाड़ी निवासी राहुल सोनी की सात वर्षीय पुत्री अंशिका सोनी भी कार में सवार थी, जिसे गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर विशेश्वरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अंशिका की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/bvpH3GT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply