इटावा में ट्रेन से गिरकर नेवी ऑफिसर की पत्नी की मौत मामले में TTE पर हत्या की FIR हुई है। परिजनों का आरोप है कि गलत ट्रेन में चढ़ने पर उनकी टीटीई से बहस हुई थी। गुस्से में टीटीई ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर महिला का पर्स मिला था। हाथ 200 मीटर दूर गिरा। मोबाइल अभी भी गायब है। उसकी लोकेशन भी दूसरी जगह दिखा रही है। परिजन इस पर भी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है- यब सब देखकर लग रहा कि महिला की हत्या की गई है। बुधवार को हादसे वाले दिन जीआरपी ने टीटीई से पूछताछ भी की थी। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। अब पढ़िए पूरा मामला… कानपुर देहात की भोगनीपुर की रहने वाली आरती की शादी 2019 में नौसेना में एसीओ अजय यादव से हुई थी। अजय 15 दिन पहले चेन्नई में स्पेशल ट्रेनिंग पर गए हैं। आरती के कोई बच्चा नहीं है, इस कारण वह इलाज के लिए अक्सर दिल्ली जाती रहती थीं। परिजनों के अनुसार, बुधवार को भी वह अकेले दिल्ली जा रही थीं। आरती गलती से पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (04089) में चढ़ गईं। जबकि उनका रिजर्वेशन दूसरी ट्रेन में था। इसी को लेकर बोगी में टीटीई संतोष से उनकी बहस हुई थी। इसकी जानकारी एक यात्री ने रेलवे को भी दी थी। परिजनों का आरोप है विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने गुस्से में आरती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। एक हाथ घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिला
बुधवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रूट पर साम्हो-भरथना स्टेशन के बीच पोल संख्या 1132 के पास आरती का शव मिला था। S-11 कोच से महिला के गिरने की जानकारी एक यात्री ने हेल्पलाइन 139 पर दी। भरथना जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। महिला का एक हाथ घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला, जिस पर गर्म पट्टी बंधी थी। पास में ब्लूटूथ पड़ा था, लेकिन मोबाइल और बैग गायब थे। गुरुवार सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरती का पर्स शव मिलने की जगह से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिला है। मोबाइल की लोकेशन तीसरी जगह दिख रही थी। परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर यह सामान्य हादसा होता, तो सामान इस तरह तीन अलग-अलग जगहों पर कैसे फैल सकता है। यह स्थिति साफ तौर पर किसी बाहरी हस्तक्षेप, संघर्ष या धक्का दिए जाने की तरफ इशारा कर रही है। नंदोई बोले- टीटीई ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई
नंदोई सत्यव्रत ने कहा- आरती मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थीं। अगर गलती से वह गलत ट्रेन में चढ़ भी गई थीं, तो टीटीई का कर्तव्य था कि उन्हें अगले स्टेशन पर उतारते या नया टिकट बना देते, लेकिन ऐसा क्या विवाद हुआ कि महिला को एसी कोच का लॉक खोलकर कूदना पड़ा या धक्का दिया गया। नवंबर की शुरुआत में आरती चेन्नई से कानपुर किसी परीक्षा के सिलसिले में आई थी। कुछ दिन बाद वापस जाने वाली थी। घटना से एक घंटा पहले उसने अपनी ननद और सास से फोन पर बात की थी। सीओ बोले- यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे
सीओ जीआरपी उदयप्रताप सिंह ने बताया- शुरुआती जानकारी में यह हादसा बताया गया था, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए टीटीई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना वाले दिन भी टीटीई को ट्रेन से उतारकर पूछताछ की गई थी। हादसे वाले दिन बोगी में सवार यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। ——————————— ये खबर भी पढ़ें…. रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR:गाना बजाया था- तूफान और हम जब भी आते हैं… फाड़ के जाते हैं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। गाने के बोल हैं- ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी… हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी…हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं… तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/rycQ2Pw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply