फिरोजाबाद में कानपुर रेलखंड के लतीफपुर अंडरपास के निकट सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल नगला सिंघी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल के पास करीब 58 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने पहचान के प्रयास शुरू किए और कुछ समय बाद मृतक की पहचान थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सुजातनगर निवासी पोप सिंह के रूप में हो गई। थाना प्रभारी पारुल मिश्रा ने बताया कि शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए मॉर्चरी हाउस भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। देर रात ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह दुर्घटना का मामला है या आत्महत्या। फिलहाल घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/le9YwWk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply