फतेहपुर में एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पांच टुकड़ों में कटा हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। यह घटना जिले के राधा नगर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आने से पांच टुकड़ों में कट गई थी। जब स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया और आगे की कार्यवाही के लिए भेजा। स्थानीय निवासी असलम ने बताया कि जब वे खेत की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। थाना प्रभारी ने महिला के हुलिए का विवरण देते हुए बताया कि उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। महिला ने गुलाबी रंग की साड़ी, हरे, पीले और नीले रंग का शॉल तथा गोल्डन पीले रंग का स्वेटर पहना हुआ था। मृतका के दाहिने हाथ में गोल्डी रक्षा बंधा हुआ है और हाथ की कलाई पर गोदना से ‘सूर्यभान चंद्रभान’ लिखा हुआ है। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।
https://ift.tt/OJiA0gF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply