बरेली के बिहारीपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने 21 लाख 16 हजार रुपये का चूना लगा दिया। कई महीनों तक दो अलग-अलग बैंक खातों से रुपये ट्रांसफर करवाए गए। जब युवक को शक हुआ और उसने कॉल मिलाई तो ठग ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सऐप मेसेज से शुरू हुआ खेल
कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर कसगरान निवासी राजीव अग्रवाल के मुताबिक 18 जुलाई को उनके व्हाट्सऐप पर एक मेसेज आया। मेसेज भेजने वाले ने ट्रेडिंग से जुड़े बड़े मुनाफे का दावा किया और इन्वेस्टमेंट का लालच दिया। लिंक भेजकर कराए ट्रांसफर
राजीव ने बताया कि मेसेज करने वाले ने एक लिंक भेजा। लिंक के जरिए कई बैंक खातों में रुपये भेजने को कहा गया। शुरुआत में 18 जुलाई को 40 हजार, 25 जुलाई को 50 हजार और 31 जुलाई को फिर 50 हजार रुपये भेजे गए। अगस्त-सितंबर में बढ़ी रकम
13 अगस्त को ढाई लाख, 27 अगस्त को 5 लाख, 30 अगस्त को 1 लाख रुपये भेजवाए गए। इसके बाद 6 सितंबर को 7 लाख 76 हजार, फिर 50 हजार और उसके बाद 3 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। शक होते ही गायब हुआ ठग
इतनी बड़ी रकम भेजने के बाद जब राजीव ने मुनाफे और रिटर्न की बात पूछी तो कोई जवाब नहीं मिला। कॉल की तो फोन रिसीव नहीं हुआ। तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ है। दो खातों से उड़ाए 21 लाख रुपये
राजीव के मुताबिक उनके एक खाते से 18 लाख 16 हजार और दूसरे खाते से 3 लाख रुपये निकलवा लिए गए। कुल मिलाकर 21 लाख 16 हजार रुपये की ठगी हुई है। साइबर क्राइम पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। टीम अब उन बैंक खातों और लिंक की जांच कर रही है, जिनके जरिए रकम ट्रांसफर कराई गई थी।
https://ift.tt/xlNHomT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply