बस्ती के महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज से जुड़े ओपेक हॉस्पिटल कैली के गायनी वार्ड में एक स्टाफ नर्स का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नर्स को नवजात शिशुओं के निशुल्क टीकाकरण के लिए तीमारदारों से पैसे लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। ओपेक हॉस्पिटल कैली के गायनी विभाग में प्रतिदिन बड़ी संख्या में सामान्य और सिजेरियन प्रसव होते हैं। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, जन्म के 24 घंटे के भीतर सभी नवजात शिशुओं का टीकाकरण पूरी तरह निशुल्क किया जाना अनिवार्य है। इस कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत दो स्टाफ नर्सों को तैनात किया गया है। वायरल वीडियो में गायनी विभाग में तैनात स्टाफ नर्स टीकाकरण करते समय तीमारदारों से पैसे लेती स्पष्ट रूप से दिख रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। इस मामले पर गायनी विभाग की एचओडी डॉ. अल्का शुक्ला ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उपप्राचार्य डॉ. अनिल कुमार यादव ने पुष्टि की कि वीडियो उनके संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि संबंधित स्टाफ नर्स से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। उपप्राचार्य डॉ. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/sWyY09o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply