इटावा के दिल्ली–हावड़ा रेलमार्ग पर बुधवार सुबह वह मंजर सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। पटना–आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (04089) से सफर कर रही 32 वर्षीय आरती यादव चलती ट्रेन से गिर गई और दर्दनाक मौत हो गई। शुरुआती जांच में टिकट विवाद की पुष्टि होने से मामला और गंभीर हो गया है। ट्रेन में तैनात टीईटी संतोष से बहस के कुछ ही मिनट बाद महिला के कूदने की सूचना ने आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया। हादसा साम्हो–भरथना स्टेशन के बीच पोल संख्या 1132 के पास सुबह लगभग 9:35 बजे हुआ। S-11 कोच से महिला के गिरने की जानकारी एक यात्री ने हेल्पलाइन 139 पर दी। भरथना जीआरपी टीम मौके पर पहुंची तो दृश्य विचलित कर देने वाला था, महिला का एक हाथ घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर अलग अवस्था में मिला, जिस पर गर्म पट्टी बंधी थी। पास में ब्लूटूथ पड़ा था, लेकिन मोबाइल और बैग गायब थे। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी भेज जांच शुरू की। काफी तलाश के बाद पहचान हुई कि मृतका कानपुर देहात के भोगनीपुर, अहरौली शेख निवासी आरती यादव है। साम्हो चौकी प्रभारी कोमल चौधरी ने बताया कि आधार कार्ड देखकर परिजनों को सूचना दी गई। महिला के गले–हाथ में पीली धातु के आभूषण, कानों में कुंडल और अंगूठी मिली हैं। टिकट को लेकर TET से बहस, फिर कुछ ही मिनट बाद छलांगजैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, टिकट विवाद वाली बात मजबूत होती गई। ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने बताया कि आरती के पास इस विशेष ट्रेन का टिकट नहीं था। वह दूसरी ट्रेन का आरक्षित टिकट दिखाकर यात्रा कर रही थी। इसी बात पर टीईटी संतोष से कहासुनी हुई। यात्री के अनुसार विवाद के बाद आरती काफी मानसिक दबाव में दिख रही थी और कुछ ही मिनटों में वह अचानक चलती ट्रेन से कूद गई। सूचना मिलते ही दादरी स्टेशन पर टीईटी को उतारकर आरपीएफ ने पूछताछ शुरू कर दी है। पति नौसेना में तैनात, इलाज के लिए अक्सर दिल्ली जाती थी परिजनों ने बताया कि आरती की शादी 2019 में नौसेना में तैनात अजय यादव से हुई थी। पति इस समय चेन्नई में पोस्टेड हैं। आरती के कोई बच्चे नहीं थे, इसी कारण वह इलाज के लिए अक्सर दिल्ली जाती रहती थी। बुधवार को भी वह अकेले दिल्ली जा रही थी। नवंबर की शुरुआत में वह चेन्नई से कानपुर किसी परीक्षा के सिलसिले में आई थी और चंद दिनों में वापस जाने वाली थी। घटना से एक घंटा पहले उसने अपनी ननद और सास से फोन पर बात की थी। RPF-रेलवे की टीम जांच में जुटी शिकोहाबाद RPF इंस्पेक्टर आनंद कुमार और रेलवे जांच टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि महिला गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और टिकट जांच के दौरान विवाद हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बहस के बाद उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। मामला बेहद संवेदनशील है और विस्तृत जांच जारी है। इस हादसे ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और टिकट जांच के दौरान यात्रियों के साथ व्यवहार को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/zARIPM1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply