झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बैट्री कार के संचालन का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को कुली फिर से हड़ताल कर धरने पर बैठ गए। कुलियों का कहना है कि कुली आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बैट्री कार के संचालन से रोजगार छिन जाएगा। यदि बैट्री कार का संचालन करना है तो केवल दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार लोगों को ही सुविधा दी जाए। न कि पार्सल को लाने में लगाया जाए। कुलियों के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत अन्य लोग भी पहुंच गए। इससे आंदोलन ने जोर पकड़ लिया। कुलियों के साथ पूर्व मंत्री ने नारेबाजी भी की। इसके बाद से रेलवे अधिकारी कुलियों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बैट्री कार के आगे बैठ गए कुली बैट्री कार का संचालन नहीं थमने पर सोमवार को कुली यूनियन के अध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर फिर से कुली हड़ताल पर चले गए। सभी कुल प्लेटफार्म नंबर एक पर बैट्री कार के आगे धरने पर बैठ गए और विरोध जताते हुए नारेबाजी करने लगे। गोलू ठाकुर ने बताया कि बैटरी कार संचालक दिव्यांगों और बुजुर्गों को सेवा देने के अलावा पार्सल ढोने का कार्य कर रही। जिसके चलते कुलियों को रोजगार नहीं मिल रहा। जिससे कुलियों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वह लोग धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुके है। लेकिन उनकी मांग नहीं मानी जा रही। कुलियों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय सहित कई संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए। इधर सूचना पर रेलवे प्रशासन भी पहुंच गया और कुलियों से बात कर समाधान के प्रयास शुरू कर दिए।
https://ift.tt/dMUu5Li
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply