झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का हंगामा शांत नहीं हो रहा है। बीते दो महीने से छात्रों को एक हॉस्टल से दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है लेकिन, समता हॉस्टल में रह रहे छात्र हॉस्टल खाली करने को तैयार नहीं है। गुरुवार शाम प्रॉक्टोरियल टीम हॉस्टल खाली कराने पहुंची तो छात्र कमरों का ताला डालकर फरार हो गए। इसके बाद टीम ने अपने ताले डालकर कमरे सील कर दिए। बता दें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समता हॉस्टल में लगभग 150 छात्र रहते हैं। इनमें फर्स्ट ईयर समेत सीनियर छात्र शामिल हैं। लेकिन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यहां से छात्रों को लॉर्ड बुद्धा और दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चला रहा है। लेकिन यहां रहने वाले स्टूडेंट्स का कहना था कि वह जहां रह रहे हैं वही उनके लिए सही है। दूसरे हॉस्टल में छात्रों को एक कमरे में ठूसा जा रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय परिसर में बीते दो महीने से आएदिन छात्र हंगामा भी कर रहे हैं। गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने यहां जबरन रहे 14 छात्रों को हॉस्टल से निष्काषित किया और प्रॉक्टर की टीम उन्हें कमरे से बाहर करने पहुंची लेकिन, छात्र चार कमरों में ताला डालकर गायब हो गए। गार्ड्स के साथ पहुंचे चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी ने यहां हॉस्टल में छानबीन की तो पता चला कि छात्र ताला डालकर कहीं निकल गए। इसके बाद उन्होंने अपने ताले डालकर कमरे सील करा दिए। हॉस्टल में मिले हीटर प्रो. आरके सैनी अपनी टीम के साथ समता हॉस्टल पहुंचे तो यहां उन्हें छात्र तो नहीं मिले लेकिन, उनकी कारगुजारियों के नमूने जरूर देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्टल के कमरों में हीटर और एडजोस्ट मिले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने कुलपति को दी है। अब छात्रों से विश्वविद्यालय को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। पहले भी हुआ है हंगामा बता दें कि हॉस्टल से छात्रों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया बीते तीन महीने से चल रही है। लेकिन, छात्र हर बार हंगामा कर मामले को टाल देते रहे। यहां विश्वविद्यालय भी कई बार हॉस्टल खाली कराने पहुंचा और वापस लौट गया। छात्रों का कहना था कि उन्हें जिस हॉस्टल में शिफ्ट किया जा रहा है, वहां उतनी जगह नहीं है कि सभी छात्र रह सकें।
https://ift.tt/6Jo9BVj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply