झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के छिरौना गांव में 35 वर्षीय नवाब खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना देर रात की है। परिजनों के अनुसार, नवाब ने पहले पत्नी और बच्चों को सुलाया, इसके बाद रसोई में जाकर शराब पी और छत की बल्ली में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। आधी रात करीब 12:30 बजे पत्नी गुल्फ़सा की आंख खुली तो पति का शव फंदे पर लटका हुआ था। उसने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नवाब पिछले दस साल से पारीछा थर्मल पावर प्लांट में डंफर चलाने का काम कर रहा था। वह पास में ही बने अपने मकान में पत्नी और दो बेटों—9 साल के फरहान और 2 साल के रेहान—के साथ रहता था। चार भाइयों और दो बहनों में वह सबसे छोटा था। बड़े भाई अमजद ने बताया कि करीब दस दिनों से नवाब काम पर नहीं जा रहा था। दो दिन पहले बात होने पर उसने कहा था कि तबीयत खराब है, इसलिए गाड़ी नहीं चला पा रहा। अमजद के मुताबिक, रात में गुल्फ़सा का फोन आया कि नवाब ने रसोई में फांसी लगा ली है। रसोई का दरवाजा अंदर से बंद था और पास में शराब की खाली बोतल मिली। परिजनों ने बताया कि नवाब शराब नहीं पीता था, लेकिन आत्महत्या से पहले उसने शराब पी थी। परिवार का कहना है कि उसकी पत्नी से भी कोई विवाद नहीं था और उन्हें इस कदम के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/y1shaLt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply