झांसी में जीजा-साले ने मिलकर एक पुजारी का मर्डर कर दिया। वो मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे। अचानक दोनों ने हमला बोल दिया। पीट-पीटकर पुजारी को अधमरा कर दिया। फिर लोहे के माइक स्टैंड से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। इसमें पुजारी गंभीर घायल हो गए। उनको झांसी मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। घटना 2 दिसंबर की है। लेकिन मौत के बाद मर्डर का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पूरा मामला बरुआसागर कस्बे के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर का है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए 3 साल से मंदिर में पुजारी था मृतक का नाम विशाल कुशवाहा (22) था। वह बरुआसागर कस्बे का रहने वाला था। पिछले करीब 3 साल से वह प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर में पुजारी था। मंदिर के बाहर बालाराम उर्फ बाला की दुकान है। कुछ समय पहले दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इससे बालाराम रंजिश रखने लगा। मृतक के भाई सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया- 2 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे मेरे भाई विशाल पूजा करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कस्बे का बालाराम उर्फ बाला अपने जीजा सलिल के साथ आया। दोनों पुरानी रंजिश को लेकर मेरे भाई से गाली गलौच करने लगे। भाई ने उनको गाली देने से मना किया तो दोनों ने मारपीट कर दी। पीट-पीटकर उनको अधमरा कर दिया। तब तक आसपास के लोग आ गए और बीच बचाव करने लगे। तभी आरोपी ने लोहे के माइक स्टैंड से भाई के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे भाई लहूलुहान हो गए। इलाज के दौरान दम तोड़ा हमला के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। मंदिर के मुख्य पुजारी समेत अन्य कर्मचारी आ गए और घायल विशाल को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार को पुजारी विशाल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो मातम पसर गया। पुजारी विशाल ने शादी नहीं की थी। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक बार बचाया तो फिर बोला हमला पुजारी पर हमले का 23 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि पुजारी जमीन पर बेहोश पड़ा है और एक युवक उनको संभाल रहा है। तभी आरोपी दौड़ते हुए आया और पास में रखा लोहे का माइक स्टैंड उठा लिया। युवक स्टैंड छीनने की कोशिश करता है तो आरोपी उसे धक्का दे देता है। फिर दोनों हाथ से स्टैंड को पकड़कर दो बार पुजारी के सिर पर मारता है। इससे सिर से खून बहने लगता है। लोग आरोपी को खींचकर ले जाते हैं। लोगों ने बताया कि एक बार पुजारी को आरोपियों से बचा लिया था। मारपीट में वो बेहोश हो गए थे। उनको संभाल पाते, उससे पहले ही आरोपी दूसरी बार दौड़ते हुए आया और हमला कर दिया। इसी हमले में सिर की हड्डी टूट गई और उनकी मौत हो गई। आरोपियों की तलाश जारी बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बालाराम उर्फ बाला और उसके जीजा सलिल केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/uVvOkg6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply