झांसी में एक युवक ने अपने पिता को पीटकर सुसाइड कर लिया। युवक शराब पीने का आदी थी। शनिवार रात उसने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन पिता ने मना कर दिया। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और युवक ने अपने पिता को मारने लगा। विवाद के बाद वह अपने कमरे में जा करके लेट गया और मोबाइल चलाने लगा। रविवार सुबह जब परिजन उठे तो युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजन तुरंत उसे उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनाक्रम की सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ले का है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… अक्सर झगड़ा करता था युवक
मृतक का नाम पंकज साहू (22) पुत्र ओमप्रकाश साहू था। वह कोतवाली क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ले का रहने वाला था। पंकज के चचेरे भाई राजेश साहू ने बताया- पंकज शराब पीने का आदी था। नशे में वह अक्सर घरवालों और मोहल्ले के लोगों से झगड़ा करता था। शनिवार रात वह शराब पीने के लिए अपने पिता से पैसे मांग रहा था, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर पंकज ने अपने पिता से मारपीट शुरू कर दी। मुझे बहन का कॉल आया तो मैंने जा करके उसे समझाया। इस पर मामला शांत हो गया। रात में पंकज लेट गया। सुबह करीब 3 बजे पिता उठे तो वह मोबाइल चला रहा था। लेकिन सुबह जब परिजन दोबारा उठे तो पंकज फांसी पर लटका मिला। परिजन उसे उतारकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मां की पहले हो चुकी थी मौत
पंकज साहू दुकान पर काम करता था, जबकि उनके पिता लाइट का काम करते हैं। 2 भाइयों में पंकज बड़ा था। छोटे का नाम सोनू है। दोनों अविवाहित है, जबकि पंकज की दो बहनों भारती और पूनम की पहले ही मौत हो चुकी है। पंकज की मां की लगभग 9 साल पहले मौत हो गई थी। ————— ये खबर भी पढ़ें- एक गोली से DJ पर नाच रहे चाचा-भतीजे की मौत:एक की गर्दन चीरते हुए दूसरे के सिर में धंसी; एटा से आज बारात जानी थी यूपी के एटा में डीजे पर नाच रहे चाचा-भतीजे की एक गोली से मौत हो गई। गोली पहले भतीजे सोहेल (11) की गर्दन चीरती हुई निकली, फिर चाचा शाहरुख (17) के सिर में जा धंसी। दोनों फूफा के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। रविवार को बारात जानी थी। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/2RF5acJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply