झांसी के मानिक चौक बाजार केंद्र की जीएसटी इंटेलिजेंस टीम DGGI यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने जय श्री ज्वेलर के शो रूम पर छापा मारा है। यहां टीम को देखकर व्यापारी इकट्ठे हो गए। उन्हें झांसी के GST अधिकारी नहीं दिखे तो वह टीम पर विश्वास करने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद DGGI की टीम ने परिचय दिया साथ ही सर्च वॉरेंट भी दिखाया। इसके बाद व्यापारियों ने उन्हें सर्च करने दिया। दो तस्वीरों में देखें DGGI की छापेमारी… बता दें कि मानिक चौक में जय श्री ज्वेलर्स नाम से चल रहे शो रूम का नाम झांसी के बड़े व्यापारियों में शुमार है। शुक्रवार को जैसे ही मार्किट खुली तो यहां सादा कपड़ों में 6 लोग पहुंचे और अंदर जाने लगे। इस पर शो रूम के मालिक ने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह DGGI से हैं और शो रूम में सर्च करने आए हैं। लेकिन व्यापारी को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा था क्योंकि बाहर से आए अधिकारियों के साथ झांसी सेंट्रल या स्टेट जीएसटी का कोई अधिकारी साथ नहीं है। इसी बीच व्यापारी नेता भी शो रूम पर पहुंच गए। उन्होंने भी टीम से संतुष्ट करने वाले दस्तावेज दिखाने की मांग शुरू कर दी। इसके बाद टीम के अधिकारियों ने अपनी ID दिखाईं। साथ ही जय श्री ज्वेलर्स के शो रूम का सर्च वारंट भी दिखाया। तब कहीं जाकर अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी बीच कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अब शो रूम का शटर डाउन कर सर्च किया जा रहा है। दिल्ली के व्यापारी से जुड़ा है लिंक झांसी के जय श्री ज्वेलर्स के शो रूम पर छापा मारने पहुंची टीम के अधिकारियों से सराफा व्यापार मंडल के नेता मुकेश अग्रवाल ने बात कर बताया कि जय श्री ज्वेलर्स पर DGGI की टीम लंबे समय से निगरानी कर रही है। साथ ही ये भी बताया कि कुछ समय पहले दिल्ली के एक बड़े सराफा व्यापारी को पकड़ा गया था। जिसके पास से अवैध तरीके से मंगवाया सोना चांदी भी बरामद हुआ था। इसके बाद उस व्यापारी को जेल भेजा गया था। बताया जा रहा है कि उसी व्यापारी से जय श्री ज्वेलर्स शो रूम के लिंक हैं।
https://ift.tt/FgjT74w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply