झांसी में एक युवक ने कार से कुत्ते को कुचल दिया। कुत्ता सड़क किनारे खड़ी लाल रंग की कार के आगे बैठा था। तभी युवक आया और लॉक खोलकर ड्राइवर सीट पर बैठ गया। उसने कार के दोनों पहिए कुत्ते के ऊपर से निकाल दिए। कुत्ता दर्द से तपड़ता रहा, लेकिन युवक दो महिलाओं को कार में बैठाकर मौके से भाग गया। दर्द से तड़प रहे कुत्ते को मोहल्ले के लोगों ने क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना 18 नवंबर की है। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के कंबलमिल कॉलोनी की है। रॉटविलर नस्ल का डॉग था बताया जा रहा है कि कंबल मिल कॉलोनी के एक परिवार ने रॉटविलर नस्ल का एक डॉग पाला था। कुछ दिन बाद परिवार ने डॉग को छोड़ दिया। इसके बाद वो कॉलोनी की गलियों में ही घूमता था। लोगों का कहना है कि डॉग ने आज तक किसी को नहीं काटा। वो बहुत बढ़िया डॉग था। रात को कोई बाहरी व्यक्ति कॉलोनी के अंदर नहीं आ पाता था। कॉलोनी में रहने वाला एक युवक अपनी लाल रंग की कार गली में खड़ी करता है। 18 नवंबर को डॉग कार के आगे बैठा था। तभी युवक पैदल आया। कार के अंदर बैठा। फिर कार को स्टार्ट करके आगे बढ़ा दिया। कार के दोनों पहिए डॉग के ऊपर से निकाल दिए। इससे डॉग उठ नहीं पाया और दर्द के मारे तड़पने लगा। कार लेकर मौके से भाग गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डाॅग पर कार चढ़ाने के बाद युवक और उसके साथ आई महिलाओं को कोई रहम नहीं आया। युवक ने आगे से कार मोड़ी और दो महिलाओं को कार में बैठाकर भाग गया। इस दौरान मोहल्ले के लोग आ गए। दर्द से तड़प रहे डॉग को क्लिनिक ले गए। वहां इलाज के दौरान 20 नवंबर को डॉग की मौत हो गई। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच मंडी चौकी पुलिस को सौंप दी है। कार चालक को चिह्नित कर लिया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… ‘पति के बॉस ने वीडियो बनाकर मेरा रेप किया’:प्रयागराज में महिला बोली-पिस्टल तानकर कपड़े फाड़े; बार-बार शिकार बनाया वो मेरे पति के बॉस थे, हम लोगों को जानते भी थे। कमरे पर आकर बोले- मैं आराम करूंगा। मैंने कहा ठीक है। इसके बाद मैं नहाने चली गई। उन्हें मेरे नहाते हुए का फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे। पढ़ें पूरी खबरें..
https://ift.tt/uXgivym
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply