DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी नहीं आएंगी 31 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें, रूट बदले:45 दिन तक बंद रहेगा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 3

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नई पटरी बिछाए जाने का काम होने के चलते 53 ट्रेनों का संचालन पटरी से उतर गया है। रेलवे ने पहले 22 ट्रेनों का संचालन रद्द किया और अब 31 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक ये ट्रेनें झांसी नहीं पहुंचेंगी। अब अगर इन 45 दिनों में आपको सफर करना है तो पहले ये जान लें कि आपकी ट्रेन का भी रास्ता बदला तो नहीं है। डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें… ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, झांसी नहीं आएंगी • ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 28 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी लोकमान्य तिलक जाएगी। • ट्रेन नंबर 22456 कालका-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 4 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते साईनगर शिरडी पहुंचेगी। • ट्रेन नवंबर 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते यशवंतपुर जाएगी। • ट्रेन नंबर 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ एक्सप्रेस 26 नवंबर से 7 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते नांदेड़ पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते कान्यकुमारी पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 20494 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 28 नवंबर से 5 जनवरी तक बदले रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते मदुरै पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक बदले रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते चेन्नई जाएगी। • ट्रेन नंबर 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 1 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते तिरुनेलवेली पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते से लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस 26 से 7 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते इंदौर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते तिरुपति पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 12752 जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस 30 नवंबर से 4 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते नांदेड़ पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते अंबिकापुर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस 24 नवंबर से 7 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बिना के रास्ते पुणे जाएगी। • ट्रेन नंबर 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट कानपुर-इटावा-ग्वालियर-गुना के रास्ते अहमदाबाद जाएगी। • ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट गुना-ग्वालियर-इटावा-कानपुर के रास्ते दरभंगा पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल 25 नवंबर से 8 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-इटावा, कानपुर के रास्ते बरौनी पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल 24 नवंबर से 7 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट कानपुर-इटावा के रास्ते ग्वालियर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 26 नवंबर से 7 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट इटावा-गोविंदपुरी के रास्ते बरौनी पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट गोविंदपुरी-इटावा के रास्ते ग्वालियर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट महोबा-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 26 नवंबर से 1 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ललितपुर-खजुराहो-महोबा के रास्ते लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04155 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट सूबेदारगंज-प्रयागराज-मानिकपुर-सतना-इटारसी के रास्ते उधना पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04156 उधना-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट इटारसी-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज के रास्त्व सूबेदारगंज पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा-बीना के रास्ते कटिहार पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 25 नवंबर से 1 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-गोमतीनगर स्पेशल एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट गोविंदपुरी-भीमसेन-सतना-इटारसी के रास्ते गोमतीनगर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट इटारसी-सतना-भीमसेन गोविंदपुरी के रास्ते सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल पहुंचेगी।


https://ift.tt/2vkrEGp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *