DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ज्ञानपुर में इरफान अंसारी बोले-हर बूथ पर पूरा कराएं फॉर्म:वोट कटने न पाए, भाजपा वोट हटाने की साजिश कर रही

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी ने शुक्रवार को कंसापुर स्थित जिला सपा कार्यालय, ज्ञानपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय रहकर सभी मतदाताओं के फॉर्म समय से भरवाए जाएं, ताकि किसी भी व्यक्ति का वोट न छूटे। हाजी इरफान अंसारी ने चुनाव आयोग पर बिना पर्याप्त तैयारी के एसआईआर प्रक्रिया शुरू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ से समन्वय बनाने और हर बूथ पर सतर्क रहने की अपील की। भाजपा पर वोट हटाने की रणनीति अपनाने का आरोप अंसारी ने दावा किया कि भाजपा हर बूथ पर वोट हटाने की साजिश कर रही है, इसलिए सपा कार्यकर्ताओं को दोगुनी सतर्कता के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के मुद्दों पर घिरी हुई है। न विकास किया, न राहत दी। जब जनता सवाल पूछने लगी, तो उसने एसआईआर की आड़ में वोट कम कराने का तरीका अपनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। नकली दवाएं बाजार में फैल रही हैं और अस्पतालों की हालत बदतर हो चुकी है। “अन्याय और अत्याचार चरम पर हैं, अधिकारी भी भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं,” उन्होंने कहा। बैठक में कई प्रमुख नेता रहे मौजूदबै ठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, विधायक जाहिद बेग, जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, आरिफ सिद्दीकी, विकास यादव, सोभनाथ यादव, अंजनी सरोज, संतोष यादव, लालचंद बिंद, केशनारायण यादव, कमला शंकर महतो, महेश यादव, सुहेल अंसारी, सूर्यमणि यादव, मुन्ना खां, गुलाब यादव, विनोद यादव और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। अंसारी ने अंत में यह दोहराया कि एसआईआर अभियान में सटीक और समयबद्ध कार्य ही आने वाले चुनावों में निर्णायक साबित होगा।


https://ift.tt/qxsdUwi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *