जौनपुर एसआईटी ने कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पिछले तीन दिनों में कुल 30 बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। इनमें गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल सहित जनपद के सात फर्म संचालकों के खाते शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी इन फर्म संचालकों पर विशेष नजर है। एसआईटी अब ट्रांसपोर्टरों और फर्म संचालकों के वित्तीय लेनदेन की गहन जांच कर रही है। जांच के दौरान, गोपाल कटरा ढालघर टोला स्थित हर्ष मेडिकल स्टोर के संचालक संजीव चौरसिया के पांच बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। इस स्टोर से वर्ष 2023 से अब तक 17 हजार शीशी (प्रत्येक 100 एमएल) कोडिन युक्त न्यू फेन्साडिल कफ सिरप की बिक्री दर्शाई गई है। इसी कड़ी में, नईगंज कटघरा स्थित बद्रीनाथ फार्मेसी एंड सर्जिकल के मालिक विवेक यादव के भी दो बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। जांच टीम के अनुसार, इन फर्मों के माध्यम से भी कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी की जा रही थी। एसआईटी ने गिरोह के मुख्य सरगना वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। शुभम के पिता भोला प्रसाद सिंह को सोनभद्र एसआईटी ने पकड़ा है। जौनपुर एसआईटी की टीम उनसे पूछताछ के लिए सोनभद्र जाएगी और उन्हें रिमांड पर लेगी। इस मामले में कुल दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन कोई भी गिरफ्तार नहीं हो सका। अब पुलिस कोर्ट से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कराकर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी। यह सिरप तस्करी का गोरखधंधा वर्ष 2023 से चल रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कोडिन युक्त न्यू फेन्साडिल कफ सिरप की 1.27 लाख शीशियां (प्रत्येक 100 एमएल) शैली ट्रेडर्स, रांची से खरीदी गई थीं। इन्हें वाराणसी के काशी फार्मा, गैलेक्सी मेडिकल एजेंसी, गाजीपुर के महादेव मेडिकल एजेंसी, प्रतापगढ़ के महादेव एजेंसी और आजमगढ़ के एएस फार्मा को बेचा जाना था। सीओ गोल्डी गुप्ता ने बताया कि जिलें में कप सिरप मामले में दो मुकदमा दर्ज करके 30 खाते फ्रिज किए गए है। मुख्य आरोपी भोला जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने पकड़ा है। जब सोनभद्र पुलिस को रिमांड मिल जाएगी उसके बाद हमारे द्वारा भी न्यायालय में रिमांड के लिए अनुरोध किया जाएगा।
https://ift.tt/aunUmZz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply