DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जौनपुर मेडिकल कॉलेज में वार्षिक उत्सव शुरू:मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया शुभारंभ, 6 दिसंबर तक चलेगा

जौनपुर के उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एम०एल०सी० बृजेश सिंह प्रिंशु, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति और मड़ियाहूं विधायक डॉ० आर० के० पटेल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यह वार्षिक उत्सव आज से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य प्रो० कमल ने मंत्री और उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० कमल ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान में इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है। यहां लगभग 20 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक किसी भी मरीज को उच्च सेंटर में रेफर नहीं किया गया है। प्रो० कमल ने चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत बनाने, डॉक्टरों व स्टाफ की उपलब्धता बढ़ाने तथा उपकरणों व आवश्यक मशीनरी को व्यवस्थित करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेडिकल कॉलेज शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं दोनों में उत्कृष्टता का केंद्र बनेगा। उन्होंने प्रशासन, शासन और जनप्रतिनिधियों से मिले सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वे जौनपुर मेडिकल कॉलेज के सुचारु संचालन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मंत्री ने बताया कि जब से मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है, तभी से उनका संकल्प रहा है कि यह संस्थान जल्द से जल्द पूर्ण रूप से संचालित होकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करे।


https://ift.tt/Ofrj0wv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *