जौनपुर। अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर पूरे प्रदेश की तरह जौनपुर में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस दिन को लेकर विभिन्न समुदायों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कहीं भी अनावश्यक भीड़, जुलूस या किसी प्रकार की गतिविधि न हो, इसके लिए पुलिस निरंतर गश्त और निगरानी कर रही है। थानों में पीस कमेटी की बैठकें एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें की गई हैं। इनमें विभिन्न समुदायों के सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती बढ़ी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थानावार एवं चौकीवार संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर रहे हैं। सर्विलांस टीमें भी सक्रिय की गई हैं, जो भीड़भाड़ और विशेष रूप से चिन्हित क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। किसी भी तरह की अफवाह, उकसावे या गलत सूचना पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी सतर्कता हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जिले में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सभी संभावित विवादित स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, यातायात पुलिस भी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इसे जारी रखेगी। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अफवाहों से दूर रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
https://ift.tt/MaztdSw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply